सरकार 'लाचार' हैं
देश को लूटें बगैर चल नहीं सकती
जनता 'बीमार' हैं
बातें करती हैं पर लड़ नहीं सकती !
सभी देशभक्त है यहाँ पर
खुद का फ़ायदा हो तब तक
सभी ईमानदार है यहाँ पर
किंमत छोटी हो तब तक !
देश की चिंता सबको है
सिर्फ काम ना सूझे तब तक
इज्ज़त सबकी सलामत है
किस्सा ना खुले तब तक !
देश को लूटें बगैर चल नहीं सकती
जनता 'बीमार' हैं
बातें करती हैं पर लड़ नहीं सकती !
सभी देशभक्त है यहाँ पर
खुद का फ़ायदा हो तब तक
सभी ईमानदार है यहाँ पर
किंमत छोटी हो तब तक !
देश की चिंता सबको है
सिर्फ काम ना सूझे तब तक
इज्ज़त सबकी सलामत है
किस्सा ना खुले तब तक !
सटीक!
ReplyDelete